
खगड़िया : नेहरू युवा केन्द्र द्वारा बाजार समिति के मैदान में रविवार को जिला स्तरीय खेल-कूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.
जिसका उद्धाटन संगठन के लेखापाल बी एल यादव, भारत स्काउट एंड गाईड के जिला संगठन आयुक्त इन्द्रदेव कुमार, एकता सचिव मधुमाला कुमारी, राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक के रजनीश कुमार, प्रकाश कुमार, जितेन्द्र यादव, कबड्डी संघ के सचिव प्रद्युमन कुमार सिंह व शिक्षक नेता मनीष कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया.इस प्रतियोगिता में जिले के सातों प्रखंड के क्लब के सदस्यों ने कबड्डी, दौड, लंबी कूद,उँची कूद में भाग लिया.मौके पर प्रथम,द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कृत कर सम्मानित भी किया गया.वहीं कार्यक्रम में वक्ताओं ने खेल भावना का परिचय देते हुए खिलाडियों को अनुशासन में रहने को प्रेरित किया.
Be the first to comment