
खगड़िया : रैक प्वाइंट पर आम लोगों के वाहनों परिचालन पर पूर्णतः रोक लगाने का निर्देश स्थानीय रेल अधिकारी को देते हुए सोमवार को डीआरएम मनोज कुमार अग्रवाल ने कहा कि यदि वाहन परिचालन करते कोई पकड़ा जाए तो उस पर एफआईआर दर्ज करें .
वहीं उन्होंने रैक प्वाइंट के जिर्णोधार संबंधित एवं भवन निर्माण कार्यों का भी गहन निरीक्षण किया और मौके पर आवश्यक निर्देश भी दिया. साथ ही उन्होंने प्लेटफार्म संख्या 2 – 3 से रैक पॉइंट पर जाने के लिए निर्माणाधीन फुट ऑवर ब्रिज को शीघ्र पूरा करने की बातें कहीं .इस अवसर पर उन्होंने स्टेशन परिसर के साफ-सफाई का भी निरीक्षण किया. मौके पर भाजपा नेता सह सांसद प्रतिनिधि सोनू अग्रवाल ने डीआरएम को यात्रियों की समस्याओं से अवगत कराया. मौके पर क्षेत्रीय अधिकारी सुभाष चंद्र, सीडीओ केएम वर्मा, स्टेशन प्रबंधक प्रवीण कुमार समेत अन्य अधिकारी मौजूद थें.वहीं डीआरएम ने मौके पर अपने अधीनस्थों को आवश्यक निर्देश देते हुए कहा कि सभी कार्य सुचारु रुप से चलनी चाहिए.इसमें किसी भी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं किया जायेगा.
Be the first to comment