
खगडिया : बिहार राज्य अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन के जिला कार्यकारिणी की एक बैठक संगठन के अध्यक्ष कौशल किशोर की अध्यक्षता में एसडीओ रोड स्थित महेश पोद्दार के आवास पर संपन्न हुई. जिसमें जिला कार्यकारिणी के 21 सदस्य एवं राज्य कार्यकारिणी के 5 सदस्य शामिल हुए. बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि महासम्मेलन की शाखा प्रत्येक प्रखंड में प्रखंड स्तर पर गठित हो और जिला स्तर पर सदस्यता अभियान चलाया जाये. मौके पर अगामी नगर चुनाव में वैश्यों की सहभागिता पर भी विचार विमर्श किया गया. इस अवसर पर राजेश कुमार गुप्ता को जिला स्तरीय कोषाध्यक्ष सर्वसम्मति से चुना गया. बैठक में देवेन्द्र प्रसाद देव, देव नारायण पोद्दार, राज किशोर पोद्दार, रणजीत साहु, अनिल कुमार, अमित कुमार, भारत साह, अनिल जयसवाल आदि मौजूद थें.
Be the first to comment