
नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित रूपौ थानाधिकारी क्षेत्र के तेलारी गांव से 12 साल की बालिका का अपहरण कर लिया गया. अपहरण तब हुआ जब वह अन्य महिलाओं के साथ बधार में शौचालय को गयी थी.
गांव के ही दो युवकों उपेन्द्र चौधरी व मधुसूदन पासवान ने मोटरसाइकिल से जबरन उसका अपहरण कर लिया. महिलाओं ने सूचना परिजनों को दी जिसके आलोक में थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. पुलिस बरामदगी के लिए छापा मारी कर रही है. बताया जाता है कि अपहृत बालिका विनीता कुमारी को अकबरपुर के पांती गाँव में कहीं छिपाकर रखा गया है.
Be the first to comment