
नवादा: जिले के मुफ्फसिल थानाधिकारी संजय कुमार ने राजमार्ग संख्या 31पर अकौना बाईपास में छापामारी कर मोटरसाइकिल से लाये जा रहे 1250 पाउच देशी शराब बरामद किया है. इस क्रम में पुलिस को देख शराब तस्कर वाहन छोड़ फरार होने में सफल रहा. तस्कर को पहचान कर उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तारी के प्रयास तेज कर दिए गए हैं.
बताया जाता है कि गश्त के क्रम में अकौना बाईपास के समीप संदिग्ध मोटरसाइकिल बगैर नम्बर पर सवार दो युवकों पर संदेह उत्पन्न हुआ. वाहन रोकने के इशारे के साथ तस्कर वाहन छोड़ फरार होने में सफल रहा. तलाशी के दौरान बोरे से 1250 झारखंड निर्मित देशी शराब पाउच बरामद हुए. इसके बाद मोटरसाइकिल के साथ शराब को जब्त किया गया है.
थानाधिकारी संजय कुमार ने बताया कि तस्कर की पहचान अकौना के शंकर कुमार व अकौना डीह के उदय कुमार के रूप में की गई है. दोनों के विरुद्ध उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तारी के प्रयास तेज कर दिया गया है.
Be the first to comment