
नवादा : जिले के सिरदला थाना क्षेत्र के बड़गाँव नदी किनारे स्थित बाधार में एक 35 वर्षीय महिला के साथ जबरन दुष्कर्म का प्रयास गांव के ही दो लोगो ने मिलकर किया.
पीड़ित महिला प्रभात चौधरी की पत्नी ने थाने में आप बीती का इजहार कर न्याय की गुहार लगाई है. बताया जाता है कि सोमवार की सुबह नदी किनारे खेत में लगे गेहू फसल पटवन को लेकर गयी थी. इस बिच गाँव के पिंटू रजवार अपने एक अन्य साथी के साथ वहाँ पहुंचा और बोला की पानी खेत में कर देते है. खेत में पानी जाने के बाद महिला की कलाई पकड़कर पास के अरहर खेत में घसीटकर ले जाने लगा जबतक महिला की चिल्लाहट सुनकर लोग पहुंचा तब तक दोनों अपराधी ने मिलकर महिला के साथ दुष्कर्म का प्रयाश व् पिटाई कर फरार हो गया. थानाध्यक्ष राजकुमार ने बताया कि आवेदन के आलोक में एफआईआर दर्ज कर दोषियों के खिलाफ कार्यवाही किया जा रहा है.
Be the first to comment