
नवादा (पंकज कुमार सिन्हा) : छह दिवसीय जिला बैडमिंटन चैंपियनशिप मंगलवार से शहर के डॉ. भीमराव अंबेडकर इंडोर स्टेडियम में शुरू होने जा रहा है. 21 नवंबर से 26 नवंबर तक चलने वाले इस टूर्नामेंट मैच में जिले भर के बैडमिंटन खिलाड़ी भाग लेंगे. अंबेडकर इंडोर स्टेडियम को लाइट से सजाया गया है. सुरक्षा के भी पूरे इंतजाम किया गये हैं.
जिला बैडमिंटन एसोसिएशन के उपाध्यक्ष रवि सिन्हा ने बताया कि अंबेडकर इंडोर स्टेडियम में होने वाले इस टूर्नामेंट का उद्घाटन जिलाधिकारी कौशल कुमार और पुलिस अधीक्षक विकास बर्मन के द्वारा सुबह 10 बजे किया जाएगा.
उन्होंने बताया कि फाइनल मैच 26 नवंबर को दोपहर 2 बजे से रात्रि 8 बजे तक खेला जाएगा. सफल प्रतिभागियों के बीच जिलाधिकारी और पुलिस कप्तान पुरस्कार का वितरण करेंगे. बैडमिंटन चैंपियनशिप को लेकर अंबेडकर स्टेडियम को दुल्हन की तरह सजाया गया है. बैडमिंटन एसोसिएशन से जुड़े लोगों को चैंपियनशिप की सफलता की जिम्मेदारी सौंपी गई है
बता दें कि 6 दिनों तक चलने वाले इस टूर्नामेंट मैच में जिले भर के बैडमिंटन खिलाड़ी भाग लेंगे. सफल प्रतिभागियों के बीच जिलाधिकारी और पुलिस कप्तान पुरस्कृत भी करेंगे.
Be the first to comment