नवादा (रवीन्द्र नाथ भैया) : जिले के उग्रवाद प्रभावित रजौली प्रखंड के जंगलों में बसे सतगिर गांव के पास पुलिस ने छापा मारी कर 20 लीटर महुआ शराब के साथ दो कारोबारी युवकों को गिरफ्तार किया है. इस बावत उत्पादन अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर दोनों आरोपियों को जेल भेजा गया है.
बताया जाता है कि थानाधिकारी अवधेश कुमार को सतगिर के रास्ते महुआ शराब कारोबार की गुप्त सूचना मिली. सूचना के तहत पुलिस ने गिरफ्तारी के लिए अनि चन्द्रशेखर आजाद व राजेश कुमार चौधरी के नेतृत्व में दो छापामार दलों का गठन किया. छापामार दलों के बिछाये गये जाल में धर्मपुर गांव के विजय भूईयां व तिलैया गांव के विजय भूईयां को बिक्री के लिये गैलन में ले जाये जा रहे प्रत्येक के पास से 10-10 कुल 20 लीटर महुआ शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया गया.
इस बाबत उत्पादन अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर दोनों आरोपियों को जेल भेजा गया है. बता दें जिले के सभी सात प्रखंडों में जंगलों व पहाड़ी क्षेत्रों में अब भी लाख सख्ती के बावजूद अवैध महुआ शराब निर्माण के साथ बिक्री का कारोबार रुकने का नाम नहीं ले रहा है. उग्रवाद प्रभावित रजौली समेत सभी सात प्रखंडों में प्रतिदिन छापामारी पुलिस के लिये संभव न होने का लाभ कारोबारी जमकर उठा रहे हैं.
नवादा (रवीन्द्र नाथ भैया) : जिले के पकरीबरांवा प्रखंड क्षेत्र के चातर नवसृजित प्राथमिक विद्यालय का हाल बेहाल है. विद्यालय धर्मशाला बना है. ग्रामीणों के लिए यह किसी धर्मशाला से कम नहीं है और तो […]
नवादा : रामनवमी पूजा महोत्सव को लेकर शहर के पुरानी बाजार, महावीर स्थान स्थित मंदिर परिसर में बैठक का आयोजन किया गया. इसकी अध्यक्षता पूर्व अध्यक्ष शंकर भगत ने की. उन्होंने बताया कि पूर्व से […]
नवादा (रवीन्द्र नाथ भैया) : सेठ सागरमल अग्रवाल महिला महाविद्यालय, नवादा परीक्षा केंद्र को जिला पदाधिकारी मनोज कुमार की अनुशंसा पर बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष ने रद्द कर दिया है. इस केंद्र के […]
Be the first to comment