
नवादा : जिले के अकबरपुर थाना क्षेत्र के गोपालपुर गांव में सोमवार की देर रात कन्हैया रविदास के घर लगी भीषण आग में कई पशुओं की मौत हो गयी, जबकि एक बच्चा गंभीर रूप से झुलस गया. जख्मी बच्चे को इलाज के लिये सदर अस्पताल में दाखिल कराया गया है. जहां उसकी हालत चिंताजनक बतायी गयी है.
बताया जाता है कि जब घर के सारे सदस्य सो रहे थे तभी अचानक आग की तेज़ लपटें उठी. जबतक लोग समझ पाते बंधे तीन पशुओं की मौत घटनास्थल पर हो गयी.
जबकि लक्ष्मण नामक बालक गंभीर रूप से झुलस गया। मुखिया ने फिलहाल 2 हजार रूपये की आर्थिक सहयोग उपलब्ध कराया है. सूचना अधिकारियों को दी गयी है.
Be the first to comment