
नवादा : जिले के सिलसिला थाना क्षेत्र के बड़गाब से गाँव के ही तीन युवकों ने युवती का अपहरण कर लिया. घटना को तब अंजाम दिया गया जब युवती घर से नवादा जा रही थी.
बताया जाता है कि युवक पहले से ही लड़की के साथ एकतरफा प्यार करता था, जिसका विरोध परिजनों द्वारा किया जा रहा था. बताया जाता है कि युवक ने प्लान बनाकर लड़की का अपहरण कर लिया. अपहरण के बाद लड़की के परिजनों ने दिनेश कहार समेत तीन पर नामजद मामला दर्ज करवाया था. थाना धिकारी राजकुमार ने मामले की छानबीन की. बता दें जिले में छात्राओं कारण अपहरण आम हो गया है .आये दिन इस प्रकार की घटनाए आम हो हो गयी है. पुलिस इस प्रकार के मामले पर अब ध्यान तक नहीं देती. प्राथमिकी दर्ज कर अपने कर्तव्य की इति कर लेती है.
Be the first to comment