
अकबरपुर/नवादा (राकेश कुमार): बिजली विभाग इन दिनों बिजली बिल भुगतान के लिए विशेष अभियान चला रखा है. इस क्रम मे अकबरपुर प्रखंड के पांच गांव भटबिगहा, गेराणडी, भाजी बलिया, बडा पिण्डौरनी, छोटा पिण्डौरनी के 150 बिजली उपभोक्ताओं का बिजली का कनेक्शन काट दिया गया है जिससे ग्रामीणों में विभाग के प्रति रोष व्याप्त है.

बिजली विभाग के जेई अर्जुन प्रसाद का कहना है कि बार-बार अपील के बाद भी उक्त गांव से एक रुपये भी राजस्व भुगतान नहीं आ रहा था, तब विवश होकर उक्त कार्रवाई की गई है. अधिकारियों ने कहा कि 10 से अधिक उपभोक्ताओं पर लाख रुपये के लगभग बिल बकाया है तथा 140 उपभोक्ता ऐसे हैं जिनपर पांच हजार से अधिक की राशि बकाया है. समय रहते भुगतान नहीं हुआ तो आगे की कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने यह भी बताया कि बिजली बिल जमा करने पर पुनः उस गांव की बिजली जोड़ दी जाएगी.
Be the first to comment