नवादा (रवीन्द्र नाथ भैया): जिले में अवैध शराब निमार्ण तस्करी व बिक्री का कारोबार रूकने का नाम नहीं ले रहा है. उत्पाद व पुलिस विभाग की लगातार छापामारी में शराब के साथ कारोबारी गिरफ्तार हो रहे हैं. बावजूद धंधेबाज अपने धंधे से बाज नहीं आ रहे हैं. इसी क्रम में उग्रवाद प्रभावित रजौली पुलिस ने मारूती से ले जाये जा रहे झारखंड निर्मित देशी शराब के 1654 पाउच के साथ वाहन समेत चालक को गिरफ्तार किया है. इस बावत उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर चालक को जेल भेज दिया गया है.
बताया जाता है कि समेकित जांच केन्द्र के पास झारखंड राज्य के कोडरमा की ओर से आ रही मारूति वाहन संख्या बी आर 13 बी 2342 पर नजर पड़ते ही उसकी जांच आरंभ की गयी. जांच के क्रम में झारखंड निर्मित देशी शराब के 1654 पाउच मिलते ही वाहन समेत चालक गया जिला बजीरगंज थाना क्षेत्र के करजरा निवासी चंदन कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया. इस बावत उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर चालक को जेल भेज दिया गया है.
दूसरी ओर अकबरपुर प्रखंड क्षेत्र के बरेव गांव में विक्की कुमार के घर पक्की सूचना के आलोक में प्रभारी थानाधिकारी उमाशंकर पासवान ने छापामारी कर 5 बोतल विदेशी व 70 पाउच देशी शराब बरामद किया है. कारोबारी फरार होने में सफल रहा. इस बावत विक्की के विरुद्ध उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तारी के लिए छापा मारी आरंभ की गयी है.
नवादा (रवीन्द्र नाथ भैया): जिले के अकबरपुर पुलिस ने राजमार्ग संख्या 31 पर फतेहपुर मोड़ के पास राजेन्द्र सिंह के घर पर छापामारी कर 120 पाउच देशी शराब पाउच बरामद किया है. अवैध शराब झारखंड […]
नवादा : जिले के नारदीगंज में जफरागांव के पास हुई मोटरसाइकिल दुर्घटना में आंगनबाड़ी सेविका की मौत हो गयी. मृतका टीएचआर बांटने केंद्र पर जा रही थी. नारदीगंज निवासी रामवली यादव (मूल निवासी भागोबिघा) की […]
नवादा, रजौली : रजौली पुलिस ने शराब कारोबार करने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया. थानाध्यक्ष अवधेश कुमार ने बताया कि दो-चार दिनों पूर्व एनएच-31 पर काराखूंट के पास से 200 पाउच झारखंड […]
Be the first to comment