
नवादा (रवीन्द्र नाथ भैया): जिले के राजमार्ग संख्या 31 पर मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के आमीपुर के पास शनिवार को जख्मी राजकुमार चौधरी की इलाज के क्रम में सदर अस्पताल में मौत हो गयी. मौत के विरोध में आक्रोशित ग्रामीणों ने पथ को जाम कर दिया. घंटों पथ जाम से वाहनों की लम्बी कतारें लगने से कांवरिया वाहनों के साथ दूर सफर करने वाले यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा.
बताया जाता है कि राजकुमार चौधरी बधार से शौच के बाद घर वापस लौट रहे थे. पथ को पार करने के क्रम में अज्ञात मोटरसाइकिल की चपेट में आ गंभीर रूप से जख्मी हो गये.
स्थानीय लोगों के सहयोग से जख्मी को इलाज के लिये सदर अस्पताल में दाखिल कराया, जहां इलाज के क्रम में मौत हो गयी. मौत के विरोध में आक्रोशित ग्रामीणों ने पथ को घंटों जाम किया.
बाद में बीडीओ प्रभाकर सिंह थानाधिकारी संजय कुमार ने काफी जद्दोजहद के बाद पीड़ित को सामाजिक सुरक्षा के तहत 20 हजार रूपये का चेक व अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराये जाने के आश्वासन के बाद जाम को वापस लिया जा सका.
Be the first to comment