
नवादा: हिसुआ नगर पंचायत थाना गेट के पास से वाहन चोरों ने ग्लैमर मोटरसाइकिल चोरी कर ली. चोरी तब हुई जब वाहन मालिक थाना गेट के पास वाहन लगाकर नींबू की खरीदारी कर रहा था. सूचना थाने को दी गई है.
बताया जाता है कि मेसकौर प्रखंड क्षेत्र के जलालपुर गांव निवासी संजय मिस्त्री ग्लैमर मोटर साइकिल नंबर बीआर 27डी 8308 से हिसुआ बाजार काम से आया था. काम के बाद वह थाना गेट के पास मोटरसाइकिल लगाकर नींबू की खरीदारी करने चला गया. जब वह वपास लौटा तो पाया कि उक्त स्थान पर मोटरसाइकिल नहीं थी. काफी खोजबीन और पूछताछ के बाद भी मोटरसाइकिल का पता नहीं चला. इस संबंध में उसने स्थानीय थाने में अज्ञात व्यक्ति द्वारा मोटरसाइकिल चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई है.
इधर, एक अन्य घटना में नगर पंचायत के रेलवे गुमटी मुहल्ले में चापाकल की बोरिंग में अर्थिंग के लिए लगाए गए ठंडा तार में बिजली प्रवाहित होने से सोनी देवी व पप्पू पंडित गंभीर रूप से जख्मी हो गए. स्पर्शाघात से जख्मी दोनों व्यक्तियों को इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है.
Be the first to comment