
नवादा (पंकज कुमार सिन्हा): कोलकाता से घर लौटने के दौरान ठगों ने एक युवक को अपना शिकार बनाया. पकरीबरावां थाना क्षेत्र के भगवानपुर निवासी शिवकुमार मंगलवार की सुबह कोलकाता से कमाई कर अपने घर लौट रहे थे, उसी दौरान तीन चार युवकों ने इससे बैग जांच करने के बहाने शिव कुमार का बैग बदल लिया.
सुबह 9 बजे ही दो युवक उसकी बैग लेकर जांच कराने गए और उसे अपना फटा बैग थमा गए.
बैग में शिवकुमार के जरूरी कागजात, कपड़े और 9000 नगदी थे. बदले में ठगी करने वाले युवकों ने शिवकुमार को अपना पुराना बैग दे दिया. जिसमें कटे फटे कपड़े और एक पाइप पाया गया है. पीड़ित शिव कुमार प्रसाद विभाग स्थित मनपसंद होटल के सामने बताया कि युवक ने बैग की जांच प्रशासन से करा कर लाने की बात कही है.
परंतु 2 घंटा बीत जाने के बाद भी युवक जब नहीं लौटा तो वह इस घटना की सूचना स्थानीय पत्रकारों और प्रशासन को दी. प्रशासन मामले की जांच कर रही है. शिवकुमार पिछले 5 साल से कोलकाता में रहकर कमाई करता हैं.
देखें विडियो:
Be the first to comment