
नवादा (रवीन्द्र नाथ भैया): जिले के कौआकोल थाना क्षेत्र के सोखोदेवरा गांव में एक युवक की फांसी लगाकर हत्या कर देने का मामला प्रकाश में आया है. संभावना जताई जा रही है कि पहले युवक की हत्या कर दी गयी फिर रस्सी से लाश को गला में बांधकर पेड़ से लटका दिया गया.
युवक की पहचान मधुरापुर गांव के रंजीत रजक के रूप में हुई है. जो 14 अगस्त को केरल से सीधा अपने फुआ के घर आया हुआ था. युवक अपने फुफेरे भाई के साथ केरल में ही रहकर कमाता था. घटनास्थल सोखोदेवरा पुराना कचहरी के पास एक बगीचा भी है. घटनास्थल के पास शराब की खाली बोतल और गिलास भी बरामद हुई है. जबकि मृत युवक के पास केरल से लौटने का टिकट, एंड्राइड मोबाइल भी बरामद हुआ है.

थानाध्यक्ष मनोज कुमार के अनुसार प्रथम दृष्टया मामला प्रेम प्रसंग का लगता है. वैसे उन्होंने पूरे मामले की विस्तृत जानकारी जांच होने के बाद देने की कही है. शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों के हवाले किया है. परिजनों के बयान आने के बाद ही मामला स्पष्ट हो सकेगा. पुलिस बयान के इंतेजार में है.
Be the first to comment