
नवादा (पंकज कुमार सिन्हा): एनएच 31 पर सोमवार की दोपहर सड़क पार करने के दौरान एक बस से कुचलकर एक स्कूली छात्र की मौत हो गयी. घटना के विरोध में स्थानीय लोगों ने राजादेवर के पास सड़क जाम कर दिया. ज़िला मुख्यालय से सटे फरहा ग्राम के पास ज्ञान सागर पब्लिक स्कूल से पढ़कर अपने घर लौट रहा था की तभी स्कूली छात्र राजू मिस्त्री को एक बस ने कुचल दिया.
जिससे उसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गयी. हालांकि पुलिस ने उक्त बस को जब्त कर लिया है. चालक मौके का फायदा उठाकर फरार हो गया. घटना के विरोध में स्थानीय लोगों ने एनएच 31 को काफी समय तक जाम कर दिया.
जिससे वाहनों का आवागमन ठप हो गया. लोग उचित मुआवजा की मांग कर रहे थे.
काफी समय के बाद अकबरपुर प्रखंड के बीडीओ ने मृतक स्कूली छात्र के परिजनों को 20 हज़ार का चेक देकर जाम समाप्त करवाया.
चांद बिहारी अग्रवाल : कभी बेचते थे पकौड़े, आज इनकी जूलरी पर है बिहार को भरोसा
खुशियां लेकर आया दुर्गा पूजा का त्योहार, 9 लाख में 1.5 व 2.5 BHK का फ्लैट पटना में
(लाइव सिटीज मीडिया के यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करने के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)
Be the first to comment