
नवादा (पंकज कुमार सिन्हा): नवादा से बड़ी खबर आई है. केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने शनिवार को नवादा में विकास कार्यों की समीक्षा यात्रा की. इस यात्रा के दौरान पहुंचे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को उन्होंने मोमेंटो देकर सम्मानित किया. उन्होंने कहा कि यह प्रतीक चिन्ह नवादा वासियों की ओर से बिहार के विकास पुत्र को समर्पित है. इससे पूर्व जिला अधिकारी कौशल कुमार ने भी मुख्यमंत्री को ककोलत से जुड़े चित्र का मोमेंटो प्रदान किया.
उन्होंने नवादा वासियों की ओर से मुख्यमंत्री का अभिनंदन करते हुए उनका स्वागत किया. जदयू प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य मुकेश विद्यार्थी ने भी मंच पर पहुंचकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को शॉल ओढ़ाकर तथा बुके प्रदान कर उन्हें सम्मानित किया. इससे पहले जिलाधिकारी कौशल कुमार ने मंच पर मौजूद मुख्यमंत्री के साथ साथ सभी आला अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों को बुके प्रदान किया.

अपने संबोधन में गिरिराज सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी विकास के मार्ग पर चल रहे हैं और हमारी पार्टी और केंद्र की सरकार भी विकास मार्ग पर ही है. दोनों के बीच विकास मार्ग एक लक्ष्य होने के कारण बिहार की तरक्की तेजी से हो रहा है.

अपने संबोधन के दौरान गिरिराज सिंह ने पूरी नदी पर बड़े पुल निर्माण की भी बात रखी.
Be the first to comment