
नवादा( रवीन्द्र नाथ भैया): जिले के रजौली एसडीओ शंभु शरण पाण्डेय ने उग्रवाद प्रभावित सिरदला प्रखंड क्षेत्र के खटांगी गांव में शौचालय निमार्ण का शुभारम्भ किया. उन्होंने ग्रामीणों से प्रत्येक घर में शौचालय निमार्ण कराने का अनुरोध करते हुए इससे मिलने वाले लाभ के तहत बीडीओ को लाभुकों को राशि उपलब्ध कराने का निर्देश दिया.
उन्होंने बताया कि उक्त गांव में शौचालय निमार्ण के प्रति अंधविश्वास के कारण कार्य आरंभ नहीं हो रहा था. जागरूकता के अभाव में ग्रामीण रूचि नहीं ले रहे थे. उन्हें जागरूक कर स्वयं शौचालय निमार्ण के लिए गड्ढे खोदना आवश्यक था ताकि अंधविश्वास को दूर किया जा सके. इसके साथ ही ग्रामीणों ने शौचालय निमार्ण कार्य आरंभ किया है. आगामी 2 अक्टूबर तक संपूर्ण गाँव को ओडीएफ घोषित करने की योजना पर कार्य आरंभ कर दिया गया है.
मौके पर बीडीओ मुखिया समेत कई जन प्रतिनिधि व समाज सेवी मौजूद थे. एसडीओ के पहल के बाद प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न गांवों में शौचालय निमार्ण में तेजी आनी आरंभ हो गयी है.
Be the first to comment