
नवादा (पंकज कुमार सिन्हा): ज़िले में छिनतई और लूट की घटना रुकने का नाम नहीं ले रही है. जिले में कही न कही से लूट और छिनतई का मामला तकरीबन रोजाना आ रहा है. आज भी कुछ ऐसा ही हुआ जब रजौली में एक आभूषण कारोबारी अपना दुकान खोलने के लिए जा ही रहे थे कि एक बाइक पर सवार दो युवक आकर उनसे नगद और आभूषण भरा झोला छीनकर फरार हो गए. छीना-झपटी के दौरान लुटेरे उनसे हाथापाई भी करने लगे.
बता दें कि ऐसी आशंका भी व्यक्त की जा रही है कि उनके पास हथियार भी होगा. इस घटना के बाद अपराधी तुरंत भाग निकले. उसे पकड़ने के लिए लोग पुलिस के साथ-साथ दौड़े मगर फिलहाल अभी तक उसका पता नहीं चल सका है.
यह भी पढ़ें:
नवादा पुलिस ने 12 घंटे में सुलझा दी हत्याकांड की गुत्थी, प्रेम के चक्कर में दोस्त ही बना हत्यारा
कारोबारी का कहना है कि उसमें ₹70 नगद और दुकान के आभूषण थे. फिलहाल पुलिस मौके पर पहुंचकर पूछताछ कर रही है और चोर को पकड़ने के लिए कोशिश कर रही है.
बता दें की मामले में पुलिस अधीक्षक विकास बर्मन ने बताया कि छिनतई की घटनाओं को रोक लगाने के लिए टीम का गठन किया गया है. जल्द ही ऐसे गिरोह को ठिकाने लगाएगी.
देखें वीडियो:
Be the first to comment