
नवादा (पंकज कुमार सिन्हा): शहर के न्यू एरिया स्थिति गायत्री मंदिर में चार दिनों तक चलने वाला गायत्री महायज्ञ का गुरुवार को शुभारंभ हो गया. गुरुवार की सुबह गायत्री परिवार से जुड़ी महिलाओं ने पीले वस्त्र धारण कर यज्ञ की शुरुआत के लिए शहर में कलश यात्रा निकाली. गाजे बाजे के साथ शहर में सैकड़ों महिलाओं के साथ निकली कलश सह शोभा यात्रा शहर के बिभिन्न मार्गों से होते हुए पुनः गायत्री मंदिर पहुंचकर समाप्त हुई.

प्रतिदिन सुबह में प्रज्ञा योग व्यायाम, हवन संस्कार, कार्यकर्ता संगोष्ठी तथा शाम में संगीत का कार्यक्रम आयोजित किया गया है. यज्ञ के लिए शांतिकुंज हरिद्वार से सुरेश प्रसाद, चन्दन कुमार की टोली आयी हुई है. यज्ञ समिति के अध्यक्ष कैलास प्रसाद ने बताया कि यज्ञ के सफल संचालन के लिए सभी लोगों को ज़िम्मेवारी दी गयी है.

मनोज राय ज़िला संयोजक, राजेन्द्र प्रसाद स्वागताध्यक्ष, महिला मण्डली कि संयोजिका अंजू बहन, शक्तिपीठ प्रभारी ललित शर्मा आदि को ज़िम्मेवारी दी गयी है. कलश यात्रा के दौरान रामइकबाल शर्मा, वीणा मिश्रा, माधुरी, मनोरमा, संजू, पूजा, चीनू, बड़ी माँ, बंटी, लेखा, दिनकर, मनोज कुमार चांद, बिंदा बाबू सहित अनेक लोग मौजूद थे.
नवादा: आशा स्वास्थ्य कार्यकर्ता संघ सौंपेगा मुख्यमंत्री को ज्ञापन
नवादा : मुख्यमंत्री की यात्रा से पूर्व पुलिस चौकस, पकड़ी जा रही है शराब
नवादा में NH-31 पर दर्दनाक हादसा, यात्रियों से भरी बस पलटी, कई जख्मी
Be the first to comment