
नवादा: जिले के विभिन्न क्षेत्रों में देर शाम आयी आंधी बारिश से व्यापक पैमाने पर फसल एवं पैदावार को नुकसान पहुंचने की सूचना है. अचानक आयी आंधी के साथ तेज बारिश से कई पेड़ क्षतिग्रस्त हो गए तो फूस व मिट्टी के मकानों को भारी क्षति पहुंची है. कई बिजली के पोलों के तेज़ आंधी में गिरकर धराशायी होने से बिजली की आपूर्ति ठप हो जाने की खबर है.

रास्तों पर पेड़ों व बिजली के खंभों व तारों के गिरने से कई रास्ते घंटों जाम रहे. फतेहपुर—ककोलत मार्ग पर पुल निर्माण के लिए बनाए गए डायवर्सन के पानी में डूब जाने से आवागमन पूर्णतः ठप हो गया है. नरहट—हिसुआ पथ पर बिजली के कई खंभों के मार्ग पर गिरने से घंटों आवागमन ठप रहा.

राजमार्ग संख्या 31 पर दिबौर से लेकर चितरकोली तक रास्ते पर पेड़ों के गिरने से बिहार झारखंड मार्ग पर आवागम घंटों से ठप है. वन विभाग के अधिकारियों द्वारा पेड़ों को हटाकर आवागमन चालू कराने का प्रयास किया जा रहा है. कहीं से किसी की मौत की खबर नहीं है लेकिन खलिहान में रखे फसलों के व्यापक पैमाने पर नुकसान होने की खबर आ रही है.
Be the first to comment