
नवादा: जिले के कौआकोल पुलिस ने शुक्रवार की सुबह सोखोदेवरा गांव में छापेमारी कर 26 मई को ससुराल आये युवक उत्तम पासवान की हत्यारिन पत्नी रीमा कुमारी, ससुर रामनरेश पासवान, साला विक्की कुमार, सास चमेली देवी सहित मृतक की पत्नी के प्रेमी सुमंत कुमार उर्फ़ नागा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

थानाध्यक्ष मनोज कुमार के अनुसार मामला प्रेम प्रसंग का था जिसमें मृतक की पत्नी ने अपने प्रेमी और भाई के साथ मिलकर पति की हत्या कर दी. इस करतूत में उसके माता और पिता भी शामिल थे. मृतक का भाई पिता द्वारा जमीन बेचकर बहन की शादी कर देने से खफा था. मोबाइल सर्विलांस लेने के बाद और गुप्तचरों से मिली जानकारी के आधार पर थानाध्यक्ष ने आखिरकर मामला का पटाक्षेप कर दिया.

गिरफ्तारी टीम में एसआई आशुतोष कुमार, सुशील कुमार शर्मा, एएसआई सुनील कुमार सिंह शामिल थे. बता दें उत्तम पासवान की गला रेतकर हत्या उस दिन कर दी गयी थी जब वह बट-सावित्री पूजा के अवसर पर अपने ससुराल आया था. तब शक की सूई माओवादियों पर गयी थी. इस गिरफ्तारी के बाद मामले पर पड़े रहस्य का पटाक्षेप हो गया है.
Be the first to comment