
नवादा: छोटे-मोटे झगड़े किसके घर में नहीं होते. लेकिन इसको आपसी सूझ-बुझ से सुलझाया भी जा सकता है. घटना जिले के सिरदला की है जहां अहले सुबह महिला को गोली मार दी गयी. गोली लगने से महिला घायल हो गयी है और उनको पीएचसी में भर्ती कराया गया है. मामला है बिहार के नवादा का जहां एक पति को पत्नी की बेवफाई रास नहीं आई तो पति ने उसको गोली मार दी.
महिला की पहचान सिरदला निवासी ज्योति राजवंशी की पत्नी मीना देवी के रूप में की गयी है. गोली मारने वाला भी खुद महिला का पति ज्योति राजवंशी ही निकला. आरोपी पति कोलकाता में रहता है जो कल शाम ही सिरदला आया था.
यह भी पढ़ें:
नवादा में दबंगों का कहर, घर में घुसकर दलित परिवार को पीटा
जख्मी महिला ज्योति को छोड़ कर दूसरे से शादी कर चुकी है जिससे वो खफा था. इसी बात को लेकर ज्योति ने मीना को गोली मार दी. हालांकि गोली महिला की बांह को छूते हुए निकल गयी. जानकारी के मुताबिक चार साल पूर्व भी महिला पर गोली चलाई गई थी जिसमें ज्योति पर केस दर्ज करवाया गया था.
पीएचसी प्रभारी द्वारा घटना की सूचना सिरदला पुलिस को दी गयी. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची सिरदला पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है.
देखें वीडियो :
Be the first to comment