
नवादा : सब्जी बाजार में दुकानदारों की रंगदारी चरम पर पहुंच गई है . घटतौली का विरोध करने पर ग्राहक की दुकानदारों ने जमकर धुनाई कर बुरी तरह जख्मी कर दिया.
गंभीर रूप से जख्मी ग्राहक धर्मेंद्र कुमार को सदर अस्पताल में भर्ती किया गया है. जानकारी के अनुसार , शनिवार को सब्जी बाजार में अकबरपुर थाना के चातर निवासी धर्मेंद्र कुमार ने एक दुकानदार से 5 किलो आम खरीदा. आम को दूसरे जगह तौल कराने पर मात्र 3 किलो ही निकला . सही पैसे देकर सही वजन नहीं देने पर धर्मेंद्र कुमार ने इसकी शिकायत दुकानदार राजेन्द्र के भाई से की . शिकायत से आग बबूला दुकानदार ने कई दुकानदारों के साथ मिलकर जमकर धुनाई कर दी . लगभग आधे घण्टे तक सब्जी बाजार में अफरातफरी का माहौल बना रहा . घटना की सूचना पाकर स्थल पर नगर थाना की पुलिस और पैंथर जवान पहुंचे . घटना को अंजाम देने वाले दुकानदार फरार हो गए . जख्मी ग्राहक के शिकायत पर मारपीट करने वाले दुकानदारों के खिलाफ एफ़ आई आर दर्ज की गई है . घटना के छुड़ाने वाले लोगों की भी पिटाई दुकानदारों द्वारा की गई. नगर थाना इंस्पेक्टर अंजनी कुमार ने बताया कि ग्राहक के साथ मारपीट करने वाले दुकानदारों की तलाश की जा रही है . इधर माप तौल विभाग ने दुकानदारों के वाट की जांच अभियान अब तक शुरू नहीं की है . विभाग की लापरवाही के कारण ऐसी घटना हो रही है.
Be the first to comment