
नवादा: बड़ी खबर आ रही नवादा से. जहां भूमि विवाद में एक व्यक्ति पर जानलेवा हमला का मामला सामने आया है. बीती रात अपराधियों ने रात को घर लौट रहे युवक को गोली मार दी, जिससे व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई. घटना से परिवार में कोहराम मच गया है. वहीं ग्रामीण भी इस घटना से बेहद आक्रोशित हैं. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है.
ये पूरा मामला जोगना गांव की है. घटना उस वक्त घटी जब देर रात जोगना गांव के निवासी रामू चौहान अपनी दुकान बंद कर घर लौट रहे थे. उसी दौरान पहले से घात लगाए अपराधी ने गोली मारकर उनकी हत्या कर दी, जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई. गोली चलने की सूचना पूरे इलाके में फैल गई. थोड़ी देर में पूरा गांव और परिजन इकठ्ठा हो गए.
यह भी पढ़ें: नवादा में ट्रक और बस में जबरदस्त भिड़ंत, दो की मौत, सात घायल
बता दें कि पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल नवादा भेज दिया है. इस बावत पकरीबरावां एसडीपीओ प्रकाश सिंह ने बताया कि भूमि विवाद को लेकर इस घटना को अंजाम दिया गया है. जल्द ही हत्यारे गिरफ्तार भी कर लिए जाएंगे.
वहीं घटना के संबंध में गांव वालों का कहना है कि मृतक के परिवार में भूमि विवाद वर्षों से चला आ रहा था. ऐसी सूचना मिली है कि उनके अपने लोगों ने ही मृतक की हत्या कर दी. फिलहाल पुलिस गांव में छानबीन कर रही है.
देखें विडियो:
Be the first to comment