
नवादा (पंकज कुमार सिन्हा): नवादा में एक मानसिक रूप से विक्षिप्त युवक ने एक वृद्ध को चाकू मार जख्मी कर दिया. घटना पकरीबरवां थानाक्षेत्र के डोला गांव के पास की है. जहां अपना काम कर लौट रहे मिथिलेश रावत अपने घर लौट रहे थे. मगर उसी क्रम में गांव के ही राघो यादव का पुत्र जयपाल यादव उसे पेट मे चाकू मार बुरी तरह से जख्मी कर दिया. चाकू मारने से पहले युवक ने उसके पास रहे पैसे छीनने का प्रयास किया.

विरोध करने पर उसने पेट और हाथ मे चाकू मार जख्मी कर दिया. गांव के ही लोगों ने इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार कर स्थिति को नाजुक देखते हुए पटना रेफर कर दिया. आरोपी युवक फिलहाल गांव से फरार है. अस्पताल में मौजूद पुलिस ने बयान दर्ज कर लिया है. घटना को लेकर पुलिस के प्रति लोगों का आक्रोश तेज़ हो गया है.
Be the first to comment