नवादा (रवीन्द्र नाथ भैया): जिले के गोविंदपुर पुलिस ने आखिरकार ढाई माह बाद घर से बुलाकर की गयी युवती के हत्यारे को ढूंढ निकाला. यह सब वैज्ञानिक अनुसंधान से संभव हो सका. हत्यारा अकबरपुर प्रखंड क्षेत्र के दरियापुर गांव का उज्जवल राम बताया जाता है जिसने अपना अपराध स्वीकार किया है. थानाधिकारी रवि पासवान ने स्वीकारोक्ति बयान के बाद उसे जेल भेजा है.
बताया जाता है कि गोविंदपुर थाना क्षेत्र के इसरीचक गांव के प्रदीप मिश्रा की पुत्री सात अप्रैल को घर से रहस्यमय तरीके से गायब हो गयी थी. खोजबीन के बाद पता न चलने पर थाने में 9 अप्रैल को गुमशुदगी की प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी. इस क्रम में झारखंड राज्य के सतगांवा थाना क्षेत्र के घोड़सीमर में पेड़ में दस दिनों से लटकी युवती के शव होने की सूचना पर पहुंचे पिता ने शव की पहचान की थी. शव बरामदगी के बाद पुलिस हरकत में आयी और वैज्ञानिक अनुसंधान आरंभ किया.
युवती के मोबाइल की करायी गयी जांच में लगातार कई दिनों तक अकबरपुर प्रखंड क्षेत्र के दरियापुर गांव के युवक उज्जवल राम का संबंध का खुलासा होते ही उसे हिरासत में ले पूछ-ताछ आरंभ की गयी जिसमें उसने घर से बुलाकर हत्या की बातें स्वीकार की है. बकौल राम का वहां ससुराल है. आने जाने के क्रम में दोनों के बीच दोस्ती, शारीरिक संबंध तक पहुंच गया. इस क्रम में उसका संबंध एक अन्य लड़के से बढ़ता देख उसे बर्दाश्त नहीं हुआ तथा घोड़सीमर नहाने के बहाने घर से बुलाकर गले में फंदा डाल हत्या को आत्महत्या का रूप देने के लिए शव को पेड़ से लटका दिया ताकि किसी को किसी प्रकार का शक न हो.
नवादा(पंकज कुमार सिन्हा): अखिल भारतीय पासी समाज के द्वारा चौधरी सेवा संस्थान का निर्माण कराकर संगठन को मजबूती देने का काम किया जाएगा. उक्त बातें चौधरी समाज के जिला अध्यक्ष प्रमोद कुमार चौधरी ने प्रेसवार्ता […]
नवादा(पंकज कुमार सिन्हा): प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्देश पर नीति आयोग की टीम रविवार को नवादा जिले के खनवां ग्राम पहुंची. ग्राम में हरित क्रांति तथा महिलाओं के आर्थिक स्वावलंबन को लेकर चलाए जा रहे […]
नवादा: जिले के उग्रवाद प्रभावित रजौली प्रखंड क्षेत्र के अमांवा पूर्व पंचायत के पीडीएस दुकानदार को एसडीओ बचाने का प्रयास कर रहे हैं. समाहर्ता मनोज कुमार द्वारा शिकायत के आलोक में कराई गयी जांच में […]
Be the first to comment