
नवादा (पंकज कुमार सिन्हा): घना कोहरा मतलब यात्रियों को परेशानी तो है ही, दुर्घटनाओं की संख्या में बढ़ोतरी भी है. बिहार के तमाम इलाके घने कोहरे की चपेट में है. विजिविलिटी इतनी कम है कि थोड़ी दूर पर भी कुछ नहीं सूझता है. सड़क दुर्घटनाएं तो बढ़ ही जाती है, रेल से होने वाली दुर्घटना में भी इजाफा देखने को मिलता है.

कोहरे के कारण किउल—गया रेलखंड पर नवादा में शनिवार को पैसेंजर ट्रेन दुर्घटनाग्रस्त होते— होते बाल—बाल बच गयी. किउल—गया रेलखंड पर बागी बरडीहा के गेट नं 26—सी के पास एक सीमेंट लदी ट्रैक्टर गुल्ला टूट जाने के कारण फंस गई. गेटमैन की सूझबूझ से ट्रैक पर तुरंत लाल झंडी लगायी गयी और चिल्लाकर उसने ड्राइवर को ट्रेन रुकने का संकेत दिया.
देेखें तस्वीरें, CM नीतीश कुमार ने समीक्षा यात्रा के दौरान नवादा में पौधों लगाए और डाला पानी
नवादा में विकास कार्यों की समीक्षा यात्रा करने पहुंचे CM नीतीश कुमार, गिरिराज सिंह ने दिया मोमेंटो
गया से झाझा जाने वाली 53624 डाउन पैसेंजर ट्रेन बाल—बाल आज बच गयी. आधे घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद ट्रैक पर फंसे ट्रैक्टर को जेसीबी से निकाल गया. फिलहाल ट्रैक से जाम को हटा दिया गया है और ट्रेन को गंतव्य स्टेशन के लिए रवाना कर दिया गया है.
Be the first to comment