
नवादा (पंकज कुमार सिन्हा): मुख्यमंत्री के समीक्षा यात्रा को लेकर जिला प्रशासन हरकत में आ गया है. पुलिस के द्वारा निरंतर कार्रवाई भी की जा रही है. अवैध शराब निर्माण और शराब तस्करी से जुड़े मामले में पुलिस पहले से ज्यादा सक्रिय दिख रही है. बीते कुछ दिनों में पुलिस और उत्पाद विभाग के द्वारा की गई गिरफ्तारी और छापेमारी की संख्या में बढ़ोतरी देखा जा सकता है.

इसी कड़ी में आज नगर थाना पुलिस ने मिर्जापुर स्थित मुसहरी में अवैध शराब निर्माण को लेकर छापेमारी की. जहां कल्लू, कारू और मल्लू मांझी के घरों में अवैध शराब निर्माण का कार्य किया जा रहा था. इनके घरों से तकरीबन 20 लीटर के आसपास तैयार शराब जब्त किया गया.

वहीं कई जगहों पर सैकड़ों लीटर अवैध महुआ जावा विनष्ट किया गया. पूरे इलाके में जमीन के अंदर गाड़कर शराब का निर्माण किया जा रहा था जिसे पुलिस के जवानों ने नष्ट कर दिया. आपको बताते चलें कि इस पूरे इलाके में अवैध शराब का निर्माण धड़ल्ले से जारी है. एक निश्चित समय अंतराल पर उत्पाद विभाग और पुलिस की टीम यहां लगातार छापेमारी करती है मगर धंधेबाज अपने कार्य से बाज नहीं आ रहे हैं. अभी तक ऐसी कोई भी कार्रवाई नहीं की जा सकी है जिसके कारण इस धंधे पर पूरी तरह से रोक लगाई जा सके.
नवादा में NH-31 पर दर्दनाक हादसा, यात्रियों से भरी बस पलटी, कई जख्मी
Be the first to comment