नवादा (रवीन्द्र नाथ भैया): जिले के अकबरपुर पुलिस ने सूरजनगर के बधार स्थित सिंचाई पंप की आड़ में चलाये जा रहे मयखाने पर छापामारी कर 10 लीटर महुआ शराब के साथ संचालक को गिरफ्तार किया है. इस बावत उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर संचालक को जेल भेज दिया गया है.
बताया जाता है कि थानाधिकारी संजीव मौआर को सूरजनगर के बधार में बिजली मोटर पंप की आड़ में मयखाना चलाये जाने की गुप्त सूचना मिली. सूचना के आलोक में पुलिस जवानों व अनि अजय कुमार झा व वसंत यादव के सहयोग से की गयी छापामारी में संचालक छोटन राजवंशी को 10 लीटर महुआ शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया. इस क्रम में वहां शराब पी रहे कई शराबी फरार होने में सफल रहे. इस बावत उत्पाद अधिनियम को तहत थाने में प्राथमिकी दर्ज कर संचालक को जेल भेजा गया है.
सर्पदंश से युवक की मौत:
रजौली प्रखंड क्षेत्र के सिंगर गांव में सर्पदंश से युवक की मौत हो गयी. बताया जाता है कि 15 वर्षीय गुड्डू राजवंशी खेत से काम समाप्त कर घर वापस लौट रहा था. रास्ते में उसे विशैले सर्प ने डंस लिया. जबतक परिजन अनुमंडल अस्पताल लाते रास्ते में ही उसकी मौत हो गयी.
नवादा : बिहार का कश्मीर माना जाने बाला गोविंदपुर प्रखंड क्षेत्र के ऐतिहासिक शीतल जलप्रपात ककोलत में लगने वाले सतुआनी मेले में देशी विदेशी सैलानियों का आना शुरू हो गया है. शुक्रवार को सतुआनी के […]
नवादा: जिले के उग्रवाद प्रभावित गोविंदपुर बरतउल्ला जांच केन्द्र के पास उत्पाद अवर निरीक्षक ने उत्पाद चौकी से 30 पाउच देशी शराब के साथ एक युवक को पकड़ कर जेल भेज दिया. उत्पाद अवर निरीक्षक […]
नवादा(रवीन्द्र नाथ भैया) : जिला काॅपरेटिव बैंक अब नये लुक में दिखोगा. सब कुछ ठीक-ठाक रहा तो जल्द ही नये भवन का शिलान्यास कराया जाएगा. इसके साथ ही प्रखंडों में कार्यरत काॅपरेटिव बैंकों का हाल […]
Be the first to comment