
नवादा (पंकज कुमार सिन्हा): दुर्गापूजा की समाप्ति के बाद भी गरीबों के बीच साड़ी और धोती बाटने का सिलसिला जारी है. मां दुर्गा की कृपा से भक्तों द्वारा गरीबों के बीच रविवार को भी साड़ी और धोती बांटा गया.
समाजसेवी नरेश कुमार वर्मा उर्फ नारो कुशवाहा के द्वारा शहर के तीन नम्बर बस पड़ाव के समीप मां जगदम्बा दुर्गापूजा समिति के सदस्यों के द्वारा 5 सौ से अधिक लोगों के बीच साड़ी और धोती का वितरण किया गया.
साड़ी और धोती लेने के लिए जरूरतमंदों की भीड़ सुबह से ही लगी रही. साड़ी वितरण समारोह के मौके पर जमुआवां पटवा सराय के मुखिया पेंटर कुमार, ज़िला पार्षद साबो देवी के पति कुलेश्वर यादव उर्फ टमाटर मुखिया, मुरारी कुमार, राजेश नारायण, दिनेश राहुल सहित अनेक लोग मौजूद थे.
नारो कुशवाहा ने बताया कि प्रत्येक साल इस तरह का कार्यक्रम आयोजित किया जाता है. सही लोगों के बीच साड़ी पहुंच जाए, इसके लिए लोगों के बीच कूपन का वितरण किया गया.
PUJA का सबसे HOT OFFER, यहां कुछ भी खरीदें, मुफ्त में मिलेगा GOLD COIN
मौका है : AIIMS के पास 6 लाख में मिलेगा प्लॉट, घर बनाने को PM से 2.67 लाख मिलेगी सब्सिडी
RING और EARRINGS की सबसे लेटेस्ट रेंज लीजिए चांद बिहारी ज्वैलर्स में, प्राइस 8000 से शुरू
चांद बिहारी अग्रवाल : कभी बेचते थे पकौड़े, आज इनकी जूलरी पर है बिहार को भरोसा
(लाइव सिटीज मीडिया के यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करने के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)
Be the first to comment