
नवादा: जिले में समर कैम्प चक—धूम, चक—धूम के सफल संचालन को लेकर शनिवार को पंचायत लोक शिक्षा केन्द्र बु.वि. हदसा में संकुल समन्वयक अशोक कुमार की अध्यक्षता में संकुल स्तर के सभी प्राथमिक/मध्य विद्यालयों के प्रधान शिक्षकों की बैठक की गई. बैठक में बुनियादी विद्यालय हदसा, प्राथमिक विद्यालय गोन्दर बिगहा, प्राथमिक विद्यालय अम्हड़ी, उत्क्रमित मध्य विद्यालय काशीबिगहा, प्राथमिक विद्यालय ढेबरी, उच्च विद्यालय बढ़ौना, प्राथमिक विद्यालय अचलपुर, उत्क्रमित मध्य विद्यालय सिंघौली, प्राथमिक विद्यालय महतो टोला बढ़ौना, प्राथमिक विद्यालय सरतकिया के प्रधानध्यापक शामिल हुए.
बैठक को सम्बोधित करते हुए केआरपी राजा राम ने कहा समर कैम्प का आयोजन संकुल स्तर पर राजकीय मध्य विद्यालय बढ़ौना में किया जाएगा. इस कार्यक्रम में पंचायत अंतर्गत सभी टोला सेवक, प्रेरक, साक्षरता कर्मी सहित सभी जनप्रतिनिधियों की भागीदारी होगी. इस कार्यक्रम में वर्ग 5, 6, 7 एवं 8 के बच्चे और उनकी माताओं के लिए दो दिवसीय गैर आवासीय समर कैम्प का आयोजन किया जाना है. इस समर कैम्प में संकुलस्तरीय सभी 10 विद्यालयों के बच्चे शामिल होंगे. उन्होंने कहा कि इस संकुल में कार्यरत टोला सेवक और प्रेरक अपने—अपने नवसाक्षर महिलाओं को भी शामिल कराएंगे. केआरपी राजाराम ने कहा कि इस समर कैंप में बच्चे अपना हुनर का प्रदर्शन करेंगे और महिलाओं को भी खेल-खेल में बच्चों को पढ़ाने की विधि से परिचित कराया जाएगा. यह कार्यक्रम पूरी तरह निःशुल्क है इसकी कोई राशि राज्य से नहीं भेजी गई है.
मौके पर प्रखंड कार्यक्रम समन्वयक ईश्वरी प्रसाद, प्रखंड लेखा समन्वयक राजा कुश, अमन विद्यालय प्रधान अरविंद कुमार सिंह, विनय कुमार, शिवकुमार प्रसाद, मनोज कुमार, प्रेरक खुशबू कुमारी, विजय कुमार सहित टोला सेवक चन्द्रिका मांझी, हीरालाल भुइयां, अनिता रानी आदि मौजूद थे. समर कैम्प का आयोजन 22 एवं 23 जून को उच्च विद्यालय बढ़ौना में किया जाएगा.
Be the first to comment