
नवादा: रवीन्द्र नाथ भैया जिले के रजौली समेकित जांच केन्द्र पर उत्पाद विभाग के अधिकारियों ने गुरुवार की दोपहर यात्री बस व स्कापियो में छापेमारी कर 10 शराबियों को गिरफ्तार किया. वाहनों में स्कापियो को जब्त कर उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी को जेल भेजा गया.
उत्पाद अवर निरीक्षक रूबी कुमारी के अनुसार स्कापियो नम्बर RB-1-CB-9002 से शेखपुरा जिला राजपुर के शिवनंदन बिन्द, शेखपुरा बाजार के मनोज कुमार, विनोद कुमार, शमा व राजेश कुमार तथा यात्री बस से सुजित कुमार व शंकर पासवान, हरनौत, लालदेव यादव, अकौना, सहेन्द्र यादव, बिहटा शेखपुरा व सेताहुद खूटी झारखंड को गिरफ्तार किया गया है. मौके पर सअनि मोहन पासवान समेत सैप व होमगार्ड के जवान मौजूद थे.
Be the first to comment