
नवादा (रवीन्द्र नाथ भैया) : जिले के रजौली अनुमंडल मुख्यालय बाजार के मसय मुहल्ले में वर्षों से बने शिव व अन्य मंदिरो पर कब्जा का प्रयास किया जा रहा है. करीब 67 वष पूर्व 8 डि भूमि मंदिर निमार्ण के लिए स्व पोखराज महतो ने दान में दी थी. वहां शिव पार्वती के साथ राधाकृष्ण व हनुमान कारण मंदिर के साथ तालाब व कुटिया बना है. मुहल्ले के लोगों का आस्था का केन्द्र है.
सर्व की गलती से उक्त भूमि शोभा साव के नाम पर दर्ज हो गयी जबकि भूमि पर मंदिर वर्षों से बना है. उक्त बरामद भूमि को उसने कोलकाता के विकलांग व्यवसायी की पत्नी पुनिया साव के हाथों धोखे से परती बरामद भूमि बता बिक्री कर दी. तब से प्रशासन की मिलीभगत से कब्जा कारण प्रयास किया जा रहा है जिसका विरोध स्थानीय लोगों ने करना आरंभ किया है. इस बाबत सिविल न्यायालय में वाद दाखिल कराया गया है.
Be the first to comment