
नवादा (रवीन्द्र नाथ भैया) : जिले के राजमार्ग संख्या 31 पर रजौली थाना क्षेत्र के प्राणचक मोड़ के पास से पुलिस ने अज्ञात 35 वर्षीय महिला का शव बरामद किया है. समझा जाता है कि हत्या कहीं और कर शव को यहाँ लाकर फेंका गया है.

पुलिस ने शव बरामद किया है. पोस्टमार्टम के बाद शव को सदर अस्पताल में पहचान के लिए सुरक्षित रखा गया है. बताया दे इसके पूर्व नरहटथाना क्षेत्र के गोबासा से बरामद अज्ञात 16 वर्षीय छात्र के शव की पहचान अबतक नहीं हो सकी है.

Be the first to comment