
नवादा (रवीन्द्र नाथ भैया) : अकबरपुर व गोविन्दपुर पुलिस ने बुधवार की सुबह अलग अलग स्थानों पर छापामारी कर अवैध शराब के साथ महिला समेत दो को गिरफ्तार किया है. इस क्रम में शराब के साथ ले जाए जा रहे दोपहिया वाहन को जब्त किया है. इस बाबत थाने में उत्पाद अधिनियम के तहत अलग अलग प्राथमिकी दर्ज कर अभियुक्तों को जेल भेजा गया है.
अकबरपुर थानाध्यक्ष रंजीत कुमार ने गुप्त सूचना के आधार पर थाना से सटे 500 गज दक्षिण चमरटोली में अवैध शराब का कारोबार करने वाली पार्वती डोमीन के घर छापामारी कर दो गैलन में भरे 60 लीटर अबैध महुआ शराब को जब्त किया. मौके पर उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.
वहीं गोविन्दपुर थानाध्यक्ष उमाशंकर प्रसाद ने पटनदेई के पास मोटर सायकिल ले झारखंड के सतगांवां से अवैध देशी शराब लेकर जा रहे अकबरपुर के नावाडीह बिक्री के लिये ले जाए जा रहे देशी शराब के 200 एमएल के 110 पाउच के साथ गिरफ्तार कर लिया. युवक की पहचान अनुज कुमार के रूप में की गयी है. इस बाबत थाने में प्राथमिकी दर्ज कर कारोबारी को जेल भेजा गया है.
Be the first to comment