
नवादा: जिले के उग्रवाद प्रभावित गोविंदपुर बरतउल्ला जांच केन्द्र के पास उत्पाद अवर निरीक्षक ने उत्पाद चौकी से 30 पाउच देशी शराब के साथ एक युवक को पकड़ कर जेल भेज दिया. उत्पाद अवर निरीक्षक जयदेव पाल ने बताया कि हमलोग दल—बल के साथ उत्पाद चौकी पर तैनात थे कि इसी दौरान एक युवक को बैग लेकर जाते देखा.

हमने जांच के लिए जैसे ही उसका बैग खोला वह भागने लगा. उसे तुरंत पकड़ लिया गया. उसके बैग में 30 पाउच 200 एमएल का देशी शराब था. युवक बिहारशरीफ का प्रमोद चौधरी बताया जा रहा है. दूसरी ओर रजौली पुलिस ने भी अवैध शराब के साथ तीन युवकों को गिरफ्तार किया है.

इस बावत उत्पादन अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर आरोपियों को जेल भेजा गया है. बता दें कि जिले में अवैध शराब निर्माण, बिक्री व तस्करी का धंधा बदस्तूर जारी है. पुलिस व उत्पाद विभाग इस प्रकार के धंधेबाजों पर काबू पाने में सफल नहीं हो पा रही है. ऐसे में शराबबंदी जिले में मखौल बनकर रह गया है. आए दिन पियक्कड़ों से लेकर विक्रेताओं व आपूर्तिकर्ताओं की गिरफ्तारी के बाद भी धंधेबाज सक्रिय हैं.
Be the first to comment