
पटना : 5 जनवरी को होने वाले 350वें गुरुपर्व को लेकर सिख्ख श्रद्धालुओं का जत्था पटना साहिब तख़्त श्री हरमंदिर में पहुंचने लगा है. वहीं कुछ ऐसे भी श्रद्धालु हैं जो गुरु गोविन्द सिंह महाराज के प्रकाश उत्सव में भाग लेने के लिए महाराष्ट्र के नांदेड़ से 1300 किलोमीटर का सफर पैदल चल कर पूरा किया है.सिख्ख श्रद्धालुओं का कहना था की पटना साहिब गुरु महाराज का जन्मस्थल है और इस बार 350वां प्रकाश उत्सव होने वाला है. इसलिए 20 लोगों का जत्थे ने पिछले 25 नवम्बर को महाराष्ट्र के नांदेड़ से पैदल यात्रा शुरू किया था जो दिन और रात में कुछ समय की राहत ले-लेकर लगातार चलते रहे और पुरे 31 दिन का सफर पूरा कर पटना साहिब गुरु महाराज के दरबार में पहुंचे. जत्था के सभी लोगों में काफी ख़ुशी देखी गई और वे गुरु के दरबार में आकर अपने को धन्य मान रहे हैं.
Be the first to comment