
पटना : महेन्द्रू स्पोर्टिंग क्लब ने फ्रेंड्स यूएफसी को आज मंगलवार को पटना जिला जूनियर डिवीजन फुटबॉल लीग के अंतर्गत 3-0 से पराजित कर अपना विजय अभियान शुरू किया. संजय गांधी स्टेडियम गर्दनीबाग में खेले गये इस मुकाबले में अनुभवी महेन्द्रू और फ्रेंड्स आमने-सामने थे. दोनों टीमें खेल के शुरुआती क्षण में ही गोल करने के लिए उतावले दिखे लेकिन पहली सफलता महेन्द्रू के हिमांशु पांडेय को 19वें मिनट में मिली. इस गोल के साथ महेन्द्रू की टीम कम्बाइंड हो गयी. मध्यांतर तक एक-शून्य से आगे रही.
दूसरा गोल 43वें मिनट में जसप्रीत सिंह ने पेनाल्टी के सहारे किया जबकि तीसरा और आखिरी गोल 58वें मिनट में सुमित कुमार सिंह ने हिमांशु के पास करके 3-0 से आगे कर दिया. तीन गोल से पिछड़ने के बावजूद फ्रेंड्स क्लब के खिलाड़ी हिम्मत नहीं हारे. मो. गौहर व खालिद ने गोल दागने के लिए अटैक जारी रखा.
62वें मिनट में पेनाल्टी मिला लेकिन कुंदन कुमार इसका फायदा नहीं उठा सके. रेफरी फजले अली ने महेन्द्रू के शांतनु तिवारी को पीला कार्ड दिखाया. कल का मैच मगध सॉकर एफसी बनाम मीठापुर सॉकर एफसी के बीच खेला जाएगा.
Be the first to comment