
पटना (अमित जायसवाल) : बिहार STF टीम के हाथों एक बड़ी सफलता लगी है. बुधवार की सुबह टीम ने 800 किलो गांजा जब्त किया है. एसटीफ के एसपी नीलेश कुमार के डायरेक्शन में टीम ने इस बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया. जब्त किया गया गांजा 10 चक्का वाले एक ट्रक पे लोड था. एसटीफ की टीम को इसके बारे में पल पल की खबर मिल रही थी. जैसे ही गांजा से भरा ट्रक वैशाली जिले में इन की वैसे ही एसटीफ sog-1 को लीड कर रहे सब इंस्पेक्टर विकास की टीम एक्टिव हो गई.
महुआ रोड में कन्हौली बेलकुन्दा चौक पर टीम ने ट्रक को रोक लिया. इंवेस्टिगेशन के दौरान ट्रक में गांजा लोड होने की इन्फॉर्मेशन सही पाई गई. मौके से 2 लोगों को अरेस्ट किया गया. जिसमें अनिल सिंह और अली अकबर शामिल हैं.
त्रिपुरा से लाया जा रहा था गांजा
जिस ट्रक को एसटीफ की टीम ने पकड़ा वो त्रिपुरा से आ रही थी. अरेस्ट किये गए गांजा तस्करों ने शुरुआती पूछताछ में इस बात को कबूल किया. 800 किलो गांजा को भी त्रिपुरा में ही लोड किया गया था. तस्करी कर गांजा के इस खेप को हाजीपुर लाया जा रहा था. वहीं किसी ठिकाने पे स्मगलर इसे उतारने वाले थे.
नारकोटिक्स की टीम कर रही इन्वेस्टिगेशन
एसटीफ की तरफ से पुरे मामले की जानकारी नारकोटिक्स डिपार्टमेंट के अधिकारियों को भी दे दी गई थी. जिसके बाद नारकोटिक्स की टीम भी मौके पे पहुंच गई. जब्त किए गए गांजा की कीमत लाखों में है. फिलहाल इसके सही कीमतों के आंकलन नहीं हो पाया है. दोनों ही टीम अब इस बात का पता लगाने में जुटी है कि गांजा के इस बड़े खेप को किसने मंगवाया था. तस्करी के इस गोरखधंधे में कौन कौन लोग शामिल हैं.
Be the first to comment