
पटना : एक तो शनिवार, ऊपर से मकर संक्रांति, इस सुखद संयोग पर हर कोई पुण्य की कामना चाह रहा था. इसे लेकर पटना के महावीर मंदिर में भक्तों की जबरदस्त भीड़ जुटी.
सुबह से ही जुट गए भक्त
ज्योतिष विद के अनुसार मकर संक्रांति का सुखद संयोग 76 साल के बाद हुआ है. शनिवार की सुबह से ही महावीर मंदिर में भक्त व श्रद्धालु पहुँचने लगे थे. क्या महिला, क्या पुरुष, क्या बच्चे , इस हाड़ कंपाती ठण्ड में भी उन्हें भक्ति रास आ रही थी.
क्या है महासंयोग
76 साल के बाद महासंक्रांति का यह महासंयोग हुआ है. शनिवार को महासंक्रांति का होना सुखद संयोग माना जाता है. सबसे बड़ा संयोग यह है कि भगवान सूर्य अपने पुत्र शनि के घर जा रहे हैं. क्योंकि मकर राशि में सूर्य आज प्रवेश कर रहे हैं. मकर का स्वामी शनि होते है. ग्रंथों में कहा गया है कि शनि सूर्य के पुत्र हैं. ऐसे में भगवान सूर्य का शनि के घर जाना वो भी शनिवार को यह भी अद्भुत संयोग है.
मकर संक्रांति : गंगा स्नान के लिए उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़
Be the first to comment