
पटना : मोकामा के मरांची थाना क्षेत्र में सड़क हादसे में एक ग्रामीण की मौत के बाद नाराज लोगों ने जमकर बवाल काटा. सोमवार तड़के मरांची थाना के सामने एक वाहन ने मरांची निवासी हरेराम महतो को कुचल दिया. हरेराम की मौके पर ही मौत हो गई. मृतक हरेराम महतो मरांची थाना के नेपाल टोला का रहने वाला था.
हादसे के बाद नाराज लोगों ने मोकामा-मुंगेर राष्ट्रीय राजमार्ग 80 को जाम कर दिया. एनएच 80 को जाम कर लोगों ने पुलिस के खिलाफ जमकर हंगामा किया. इस दौरान कुछ लोगों ने मरांची थाना परिसर में तोड़फोड़ भी की और थाना में रखी कुर्सियों को तोड़ डाला. ग्रामीण पुलिस पर अवैध वसूली का आरोप लगा रहे थे. ग्रामीणों का आरोप है मरांची थाना के जवानों द्वारा बालू और मवेशी लदी गाड़ियों से वसूली की जाती है और इसी दौरान पुलिस से बचने के लिए भाग रहा पिकअप वैन अनियंत्रित हो गया और हादसा हो गया. काफी देर तक मोकामा मुंगेर एनएच 80 जाम रहा. मरांची थाना में आस पास के कई थानों की पुलिस को बुलवाकर किसी तरह हालात को नियंत्रित किया गया.
Be the first to comment