
लाइवसिटीज डेस्क/पटना : नोटबंदी को लेकर पटनासिटी में जन अधिकार पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जमकर प्रदर्शन किया. दरअसल नोटबंदी के बाद से देश में फैली अराजकता के खिलाफ जन अधिकार पार्टी राज्य भर में अभियान चला रही है.
जिसके तहत गुरुवार को भी कार्यकर्ताओं द्वारा सड़क जाम कार्यक्रम का आयोजन किया है. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने एनएच-30 को जाम कर दिया और केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.यह भी पढ़ें-
पढ़िए : आखिर लालू ने क्या कहा फक़ीर से
इस दौरान पार्टी के राष्ट्रीय संरक्षक एवं सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने पहाड़ी पश्चिम कृष्णा निकेतन स्कूल के पास फोर लेन को जाम कर दिया. सड़क जाम की वजह से एनएच पर गाड़ियों की लंबी कतार लग गई. आवागमन कई घंटों तक बाधित रहा.
बता दें कि पिछले दिनों भी नोटबंदी के खिलाफ आयोजित ‘रेल रोको अभियान’ के दौरान पटना जिला के बाढ़ अनुमंडल में रेल परिचालन प्रभावित हुआ था. सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव के आह्वान पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने बाढ़ स्टेशन पर ट्रेनों का परिचालन ठप कर दिया था.
Be the first to comment