
पटना : कंकड़बाग थाना क्षेत्र से एक कूरियर कंपनी के दफ्तर से हुई 3 लाख रुपये की लूट के अपराधियों को पकड़ना चुनौती हो गई है. कारण ये है कि लूटेरे ना केवल पैसे और सामान अपने साथ ले गए हैं बल्कि सीसीटीवी फुटेज रिकॉर्ड करने वाली डीवीआर मशीन भी अपने साथ लूटकर ले गये हैं. कंपनी के कर्मचारियों की शिकायत पर पुलिस जब जांच के लिए कूरियर कंपनी के दफ्तर पहुंची तो पता चला कि लूटेरे डीवीआर भी उड़ा ले गए हैं. इसके पहले तक पुलिस को ऐसा लगता था कि सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर लूटेरों को पकड़ लेगी.
बगल के दुकान का सीसीटीवी तीन दिनों से था खराब
कूरियर कंपनी के दफ्तर से डीवीआर नहीं मिलने के बाद पुलिस बगल के दुकान में पहुंची. पता चला कि वहां की सीटीटीवी रिकॉर्डिंग पिछले तीन दिनों से खराब है. पुलिस ने इसके लिए बाकायदे जांच भी की. पर नतीजा सिफर रहा. इसके बाद सड़क के किनारे लगे सीसीटीवी फुटेज को देखने के लिए पुलिस निकली. लेकिन कंपनी के दफ्तर के आस-पास कोई भी सीसीटीवी कैमरा नहीं लगा है. इसीलिए अभी तक पुलिस को कुछ हाथ नहीं लग सका है. हालांकि, पुलिस मामले का अनुसंधान कर रही है. थाना प्रभारी ने बताया कि निकटवर्ती जितने भी सीसीटीवी कैमरे हैं सबको खंगाला जाएगा.
पैदल आए थे चोर
कंकड़बाग थाना क्षेत्र के पीसी कॉलोनी स्थित कूरियर कंपनी के दफ्तर में चार नकाबपोश हथियारबंद अपराधी पैदल आए थे. कंपनी के संचालक राकेश सिंह ने ही थाने में मामला दर्ज कराया है. उनका कहना है कि हथियारबंद अपराधियों ने आते ही कर्मचारियों के साथ मारपीट शुरु कर दी. हथियार के बल पर ही गल्ले से पैसे निकाल के चंपत हो गए. दफ्तर के कर्मियों के पर्स औऱ मोबाइल फोन भी अपराधियों ने छीन लिए.
यह भी पढ़ें :
प्रकाशोत्सव में पटना आए हैं तो यहां भी घूमने जा सकते हैं
विदेशी मेहमान बिहार से सुनहरी यादें लेकर लौट रहे हैं अपने वतन
Be the first to comment