
पटना. राजधानी के पटना सिटी अंचल में गांजा पीने के विवाद में एक युवक की हत्या कर दी गयी. मृतक की पहचान शहवाज के रूप में हुई है.
मिल रही जानकारी के अनुसार घटना सिटी के खाजेकलां थाना की है. थाना अंतर्गत नून के चौराहा के पास स्थित होदासाहेब के फाटक में कुछ लोग गांजा पी रहे थे. इसी दौरान उनमें किसी बात को लेकर झड़प हो गई. इस आपसी नोंक-झोंक में एक अज्ञात व्यक्ति ने शहवाज के सीने में नुकीला औजार से वार किया जिससे उसकी मौत गई. घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छान-बीन में जुट गई है.
मृतक शहवाज की उम्र 17 साल है और वो मुम्बई में साड़ी की कढ़ाई का काम करता था. कुछ दिन पहले ही अपने घर पटना सिटी आया था. बेटे की हत्या से पिता मोहम्मद कमाल और अन्य परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. मृतक के परिजन प्रशासन से हत्यारो की गिरफ़्तारी की मांग कर रहे है.
Be the first to comment