
पटना : संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने नेशनल डिफेंस एकेडमी, नेवल एकेडमी के लिए नोटिस जारी किया गया है. परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 18 जनवरी 2017 से शुरू हो जाएगी. 18 जनवरी के बाद स्टूडेंट्स यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
सेना में ऊंची रैंक पर जाने के इच्छुक स्टूडेंट्स के लिए UPSC हर साल नेशनल डिफेंस एकेडमी और नेवल एकेडमी परीक्षा का आयोजन करता है. यूपीएससी की ओर से आयोजित इस परीक्षा से स्टूडेंट्स थल, जल और वायु सेना के अधिकारी पोस्ट के लिए चुने जाते है. इस परीक्षा की तारीखों की भी साथ ही घोषणा की गयी है. परीक्षा 23 अप्रैल को आयोजित होगी. एनडीए के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से साइंस सब्जेक्ट्स के साथ 12वीं पास होना जरुरी है.
Be the first to comment