
पटना : राजधानी में 350वे गुरुपर्व की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं. इस मेले को ऐतिहासिक बनाने के लिए गुरुद्वारा प्रबंधक कमिटी और राज्य सरकार अपना पूरा दम-खम लगाये हुए है. इस क्रम में कई राजनेता भी लगातार तख़्त हरमंदिर साहिब का जायजा लेने पहुंच रहे हैं.
इसी क्रम में गुरुवार को स्थानीय विधायक व वरिष्ठ भाजपा नेता नंद किशोर यादव और जन अधिकार पार्टी सुप्रीमो सह सांसद पप्पू यादव
भी अलग-अलग वक़्त पर पटना सिटी के दौरे पर पहुंचे. इस दौरान दोनों नेताओं ने यहां चल रही तैयारियों का जायजा लिया. दोनों नेता इन तैयारियों से संतुष्ट नहीं दिखे फिर भी राजनीति न करने की बात करते हुए सरकार को और तेजी से काम निपटाने की नसीहत दी.
स्थानीय सांसद नंद किशोर यादव ने कहा कि यह पर्व पूरे बिहार समेत देश के लिए हर्ष की बात है. उन्होंने कहा कि गुरु पर्व का समय नजदीक आ चुका है. श्रद्धालु भी पटना सिटी पहुंचने लगे हैं. लेकिन अब तक राज्य सरकार द्वारा किये जा रहे काम का पूरा नहीं होना दुर्भाग्यपूर्ण है. भाजपा नेता ने सिटी के निवासियों से पर्व के दौरान देश-विदेश से पटना आनेवाले श्रद्धालुओं का हरसंभव ख्याल रखने की अपील की.
वहीँ सांसद पप्पू यादव ने कहा कि इस जगह पर एक गुरु का जन्म हुआ जबकि दो गुरु यहां आये हैं. इस लिहाज से यह जगह बिहार के बड़े धार्मिक स्थलों में से एक हैं. उन्होंने साथ ही गुरुपर्व की तैयारियों में पटना जिला प्रशासन और राज्य सरकार द्वारा लापरवाही बरते जाने की भी बात कही.
पप्पू ने कहा कि गुरु पर्व को लेकर विदेशो से भी लाखों रूपये आये हैं. लेकिन राज्य सरकार के अधिकारियो ने काम में लीपा-पोती की है जिस वजह सेअब तक दस प्रतिशत भी काम नहीं हुआ है. उन्होंने पटना सिटी के धार्मिक महत्व के मामले को लोकसभा में भी उठाने की बात कही.
बाद में हालांकि दोनों नेताओं ने एक साथ प्रबंधक कमिटी के साथ बैठक की और प्रकाशोत्सव को यादगार बनाने पर चर्चा किया.
यह भी पढ़ें :
प्रकाशोत्सव Live : देखें सजे-धजे गांधी मैदान की कुछ अनदेखी तस्वीरें..
Be the first to comment