
पटना : पटना के राजधानी वाटिका में बुधवार को राज्य स्तरीय पेंटिंग प्रतियोगता का आयोजन किया गया. इस प्रतियोगिता में पटना के विभिन्न स्कूलों के स्टूडेंट्स ने रंगों से शराबबंदी के फायदे को दिखाते हुए चित्रकारी की. पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन मानव श्रृंखला की तैयारी और नशा मुक्ति के लिए जन जागरूकता फैलाने के लिए किया गया.
पेंटिंग प्रतियोगता की थीम ‘हम सब का यही नारा शराब मुक्ति हो बिहार हमारा’, ‘शराब छोड़ दो अपने जीवन को नया मोड़ दो’ और ‘नशा मुक्ति सही खुशहाल हर परिवार’ था.
डीएम संजय कुमार ने स्टूडेंट्स द्वारा बनाये जा रहे चित्र का निरक्षण करते हुए बताया कि स्टूडेंट्स हमारी आने वाली पीढ़ी है. इसे ही स्वस्थ्य समाज बनाना है. स्टूडेंट्स द्वारा जो पेंटिंग बनायी गयी है, वह लोगो को नशा मुक्ति के लिए प्रवाभित करेगा.
इस अवसर पर पेंटिंग प्रतियोगता में सफल स्टूडेंट्स को दो वर्गो में पुरस्कृत किया गया.
यह भी पढ़ें : पटना वीमेंस कॉलेज में 2 दिवसीय वर्कशॉप की तैयारी जोर शोर से
‘कन्हैया’ ने अपनी टीम संग कुछ यूं किया मानव श्रृंखला का अभ्यास
Be the first to comment