
पटना : शराब जब्ती के मामले में फतुहा पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. फतुहा जीआरपी पुलिस ने हाबड़ा हरीद्वार एक्स. ट्रेन से देशी एवं विदेशी शराब के 50 पीस जब्त किया हैं. साथ ही साथ दो महिला तस्कर को भी गिरफ्तार किया.
गिरफ्तार महिला सुनैना बिंद पति स्व.महेंद्र बिंद एवं सुदमिया देवी पति सिंकंदर बिंद दोनों पाटलिपुत्र नगर थाना क्षेत्र के रूपसपुर इलाके के रहने वाली हैं. शराब के सभी पैकेट बंगाल का बना हुआ है.
यह महिला अप हावड़ा हरिद्वार एक्सप्रेस की जेनरल बोगी में बैठी थी और इसकर बैग में बंगाल का बना शराब छिपा कर रखे हुए थी. जिसकी भनक जीआरपी पुलिस को लगी और फतुहां में ट्रेन रुकवाकर जेनरल बोगी में बैठी महिला की तलाशी ली गई. जहां महिला के पास अंग्रेजी शराब के बोतल और देशी शराब के पाउच को बरामद किया गया.
यह भी पढ़ें – पटना में रफ्तार का तांडव, दो की मौत, ट्रक को जलाया
Be the first to comment